New Update
इंदौर विधानसभा दो के विधायक रमेश मेंदोला सभी चुनावी राज्यों में सबसे ज्यादा वोट (1.07 लाख) से जीतने वाले विधायक बने, चौथी बार के विधायक है, लेकिन इस बार भी मंत्रीमंडल में जगह नहीं मिली है। इससे उनके सर्मथकों में घोर निराशा है। समर्थकों ने अब संगठन को संदेश पहुंचाने के लिए अपने सोशल मीडिया पर मेंदोला की तीर-कमान लिए फोटो लगाते हुए एक कविता लगाई है।