जबलपुर गोलीकांड के आरोपी से बीजेपी ने झाड़ा पल्ला, उधर सोशल मीडिया पर सामने आई सच्चाई!

author-image
Harmeet
New Update

जबलपुर की एमबीए स्टूडेंट देविका ठाकुर का ये बयान हॉस्पिटल से सामने आया है... जिसमें वो साफतौर पर गोली मारने वाले आरोपी का नाम प्रियांश बता रहीं हैं.... घायल छात्रा ने अपने बयान में कहा है कि उसे प्रियांश ने ही गोली मारी है...उधर इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी ने प्रियांश विश्वकर्मा से अपना पल्ला झाड़ लिया है... बीजेपी ने प्रियांश विश्वकर्मा को लेकर प्रेस रिलीज जारी किया है....बीजेपी का कहना है कि जिस व्यक्ति ने जबलपुर में एक दफ्तर के अंदर फायरिंग की है वह उसका सदस्य नहीं है...हालांकि ट्वीटर पर ऐसे कई वीडियोज सामने आए हैं..जिसमें प्रियांश की गाड़ी पर बीजेपी के फ्लैग और होर्डिग्स में उसकी फोटो नजर आ रही है... फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने प्रियांश पर केस दर्ज कर लिया है...लेकिन आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.   

Advertisment