नवविवाहितों को मेकअप बॉक्स में मिला 'सरकारी गिफ्ट', बॉक्स खुला तो रह गए हैरान!

author-image
Harmeet
New Update

ये मेकअप बॉक्स मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में शामिल हुए नवविवाहितों को दिया गया है... इस योजना के तहत विवाह करने वाले जोड़ों ने जब 'सरकारी गिफ्ट' के तौर पर मिला मेकअप बॉक्स खोला तो हैरान रह गए... प्रशासन ने इस बॉक्स में कंडोम और एंटी प्रेग्नेंसी पिल्स नवविवाहितों को बांट दिए... वहीं इस मामले जब जिम्मेदार अफसर से बात की गई तो वो अपना पल्ला झाड़ते नजर आए....  

Advertisment