Gwalior में जज की कार से VC को अस्पताल पहुंचाने वाले छात्रों की मदद के लिए The Sootr के अभियान से जुड़ें!

author-image
The Sootr
New Update

ग्वालियर में यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर को जज की कार में बिना परमिशन डालकर इलाज के लिए ले जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। पुलिस ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दो छात्रों हिमांशु और सुकृत को जेल भेज दिया है। उन पर डकैती की धाराएं लगाई गईं हैं। द सूत्र पुलिस की इस कार्रवाई को अनुचित मानता है और छात्रों के ऊपर से तत्काल इन धाराओं को हटाने के लिए जागरुकता अभियान चला रहा है...'छोड़िए शिकायत, शुक्रिया अदा कीजिए'।

Advertisment