Justice For Himanshu & Sukrit | Himanshu और Sukrit के सपोर्ट में आगे आया इंदौर, नेताओं ने व्यक्त किए अपने विचार !

author-image
The Sootr
New Update

ग्वालियर में वाइस चांसलर प्रोफेसर रंजीत सिंह यादव की जान बचाने के लिए दो छात्रों ने हाईकोर्ट जज की कार से अपने कुलपति को अस्पताल पहुंचाया, और उन छात्रों पर डकैती का मामला दर्ज कर उन्हें जेल में डाल दिया गया। इस मामले में द सूत्र ने एक अभियान.. शिकायत छोड़िए, शुक्रिया अदा कीजिए... चलाया है। इस अभियान को मध्यप्रदेश के राजनैतिक लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। खासतौर पर आर्थिक राजधानी इंदौर से भी काफी संख्या में लोग जुड़े हैं।

Advertisment