Shivraj Singh Chouhan से मिले कमलेश्वर, मंत्री बनने की जताई इच्छा

author-image
The Sootr
New Update

डोडियार की माने तो वो पढ़े लिखे हैं..और अगर मंत्री बनाए जाते हैं तो आदिवासियों के लिए बेहतर काम कर सकते हैं...डोडियार तो अपने लिए मंत्रालय भी तय करके बैठे हैं...डोडियार जनजातीय, वन, पंचायत या सिंचाई विभाग में से कोई एक मंत्रालय चाहते हैं....अब डोडियार मंत्री बनते हैं या नहीं ये तो बाद की बात हैं...क्योंकि अभी तक को सीएम का चेहरा ही प्रदेश में तय नहीं हो सका है...बहरहाल...बीजेपी के पास स्पष्ट बहुमत है..ऐसे में डोडियार को मंत्री पद मिलना मुश्किल ही दिखाई देता है।

Advertisment