New Update
एक दौर था, जब विधानसभा और लोकसभा इसलिए जानी जाती थीं कि वहां की चर्चा ऐतिहासिक होती थी। विपक्ष के धारदार सवाल और सरकार के तर्कपूर्ण जवाब समाचार पत्रों के माध्यम से लोग भीड़ लगाकर पढ़ा करते थे। फिर सदनों में अच्छी बहस बीते समय की बात हो गई, मगर मध्य प्रदेश की विधानसभा एक बार फिर ऐतिहातिक भाषण की गवाह बनी, जब गुरुवार को संसद से विधानसभा में आए BJP नेता प्रहलाद पटेल ने राज्यपाल के अभिभाषण के बाद विधायक कैलाश विजयवर्गीय के प्रस्ताव का समर्थन करते हुए भाषण दिया।