कमलनाथ के गढ़ में बीजेपी ने लगाई सेंध, गोंडवाना पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका बीजेपी में शामिल, अमरवाड़ा से हो सकती हैं पार्टी की प्रत्याशी

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
कमलनाथ के गढ़ में बीजेपी ने लगाई सेंध, गोंडवाना पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका बीजेपी में शामिल, अमरवाड़ा से हो सकती हैं पार्टी की प्रत्याशी

BHOPAL. अखिल भारतीय गोंडवाना की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व विधायक मनमोहन शाह भट्टी की बेटी मोनिका बट्टी ने भोपाल पहुंचकर मंगलवार, 19 सितंबर को सीएम शिवराज सिंह चौहान के समक्ष बीजेपी की सदस्यता ले ली। माना जा रहा है कि बीजेपी के इस दांव से कांग्रेस को झटका लगा है। अमरवाड़ा विधानसभा में गोंडवाना पार्टी का खास प्रभाव है और यह छिंदवाड़ा जिले के अंतर्गत आती है। यानी एक तरह से कमलनाथ के गढ़ में बीजेपी ने बड़ी सेंधमारी की है।

सीएम हाउस में पहुंचकर की बीजेपी की सदस्यता

मंगलवार को सीएम हाउस में भोपाल में मोनिका बट्टी के बीजेपी में शामिल होने के मौके पर उनके साथ बीजेपी जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू, टीकाराम चंद्रवंशी और नितिन तिवारी भी मौजूद थे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मोनिका को बीजेपी में विधिवत रूप से शामिल किया। मोनिका के बीजेपी में शामिल होने से छिंदवाड़ा क्षेत्र में बीजेपी का प्रभाव बढ़ेगा।

अमरवाड़ा में गोंडवाना पार्टी का खासा प्रभाव

यहां बता दें, गोंडवाना पार्टी का अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में खासा प्रभाव है। 2003 में अमरवाड़ा सीट से मनमोहन शाह बट्टी विधायक रह चुके हैं। कोरोना काल में उनका निधन हो गया है। जिसके बाद उनकी बेटी पिता की विरासत को संभाल रही हैं। विधानसभा चुनाव से पहले मोनिका के अचानक बीजेपी में आने से नए समीकरण बन रहे हैं। संभावना जताई जा रही है कि मोनिका अमरवाड़ा से बीजेपी की प्रत्याशी बन सकती हैं।

मोनिका के पिता ने सरकारी नौकरी छोड़ बनाई थी पार्टी

 मोनिका के पिता मनमोहन शाह बट्टी बालाघाट के बैहर में पंचायत इंस्पेक्टर थे। उसके बाद उन्होंने नौकरी छोड़कर राजनीति में आने का फैसला किया। इसके बाद साल 2003 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय विधायक का चुनाव लड़कर कांग्रेस और बीजेपी को हराकर चुनाव जीत गए। हालांकि साल 2008 में वह चुनाव नहीं जीत सके, लेकिन तब तक अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी कांग्रेस और बीजपी के लिए बड़ी चुनौती बन चुकी थी, क्योंकि 2019 के चुनाव में विधानसभा और लोकसभा चुनाव में गोंडवाना को अच्छे खासे वोट मिले थे।

गोंडवाना पार्टी अलग दल

छिंदवाड़ा में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी दो अलग-अलग दल बन गए हैं। लेकिन मोनिका शाह अभी अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी का दायित्व संभाल रही थीं। अब बीजेपी जॉइन करने से पार्टी को गोंडवाना के बड़े वोट बैंक का फायदा मिलने की संभावना जताई जा रही है।

BJP बीजेपी विधानसभा चुनाव CM Shivraj Singh Chauhan Political News राजनीतिक न्यूज गोंडवाना पार्टी की पूर्व अध्यक्ष मोनिका बीजेपी में शामिल Assembly Elections सीएम शिवराज सिंह चौहान Former Gondwana Party President Monica joins BJP