MP में तेज हुए Hung Assembly के आसार, किन चेहरों की मदद से बनेगी सरकार ?

author-image
The Sootr
New Update

मध्यप्रदेश की चुनावी हवाओं का रुख बागियो की ओर है। अगर प्रदेश में किसी एक दल को बहुमत नहीं मिले या मिले भी तो संख्या जादुई आंकड़े के इतने नजदीक हो कि सरकार गिरना बहुत आसान हो जाए, इससे बचने के लिए कांग्रेस और बीजेपी ज्यादा से ज्यादा संख्या में विजयी प्रत्य़ाशी को खुद से जोड़ने की कोशिश करेगी। ऐसे में ये माना जा रहा है कि बागियों की बल्ले बल्ले होना तय है।

Advertisment