NEYU ने पटवारी भर्ती को व्यापमं 3 घोटाला नाम दिया, इंदौर में सड़क पर उतरे युवा!

author-image
New Update

मध्यप्रदेश की पटवारी परीक्षा भर्ती को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। अब इसे लेकर छात्र संगठन सड़क पर उतर गए हैं। गुरूवार को इंदौर की सड़कों पर युवाओं का जनसैलाब नजर आया। पटवारी परीक्षा में धांधली के विरोध में उम्मीदवारों ने कलेक्ट्रेट में सीएम शिवराज के नाम ज्ञापन सौंपा।  कैंडिडेट्स का कहना है कि- टॉपर अपना नाम नहीं लिख सकते हैं। आपको बता दें कि इस मुद्दे को लेकर नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन ने प्रदेश स्तर पर विरोध करने का फैसला किया है। आज इस कई जिलों में ज्ञापन देकर इस आंदोलन की शुरूआत की गई है। संगठन ने आरोप लगाया है कि मध्यप्रदेश ESB उर्फ व्यापमं द्वारा ग्रुप 2 व सब ग्रुप 4 पटवारी की पोस्ट पर भर्ती हेतु परीक्षा संपन्न कराई गई जिसमें व्यापक स्तर पर धांधली हुई है और परीक्षा के पहले ही पर्चा लीक किया गया।