पटवारी परीक्षा के बाद एक और भर्ती परीक्षा में फंसा पेंच, OBC वर्ग के कैंडिडेट्स को होल्ड पर रखा

author-image
New Update

मप्र में भर्ती प्रक्रिया का विवाद  थमने का नाम नहीं ले रहा है... हाल ही में पटवारी भर्ती परीक्षा भी विवादों में आई.. इसे लेकर आंदोलन हो ही रहा है और अब इस कड़ी में एक और भर्ती परीक्षा शामिल हो चुकी है.. और ये है सब इंजीनियर के पदों पर भर्ती... 250 चयनित ओबीसी कैंडिडेट्स की नियुक्तियां अटक गई है..4 अगस्त से भोपाल में सब इंजीनियर पदों पर चयनित 250 ओबीसी कैंडिडेट्स भी आंदोलन करने वाले हैं। अब पेंच ऐसे फंसा है कि कर्मचारी चयन मंडल सभी परीक्षाओं के रिजल्ट 27 फीसदी आरक्षण के आधार पर तैयार कर रहा है। ओबीसी आरक्षण का मामला कोर्ट में विचाराधीन है.. इसलिए सामान्य प्रशासन कर क्या रहा है वो 14 फीसदी आरक्षण के आधार पर नियुक्तियां दे रहा है और 13 फीसदी सीटों को होल्ड कर रहा है.. इससे मैरिट होल्डर अभ्यार्थियों का हक मारा जा रहा है।