MP विधानसभा में सीधी पेशाब कांड पर जोरदार हंगामा, कल तक के लिए स्थगित हुई सदन की कार्यवाही

author-image
Harmeet
New Update

मध्यप्रदेश विधानसभा का मंगलवार से मानसून सत्र शुरू हो चुका है। रैगांव से कांग्रेस विधायक कल्पना वर्मा टमाटर और मिर्च की माला पहनकर विधानसभा पहुंचीं। इस पर पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि- कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है। महंगाई कांग्रेस के समय भी बढ़ती थी। उधर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने सीधी की घटना पर स्थगन पर चर्चा की मांग की। तो गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि- कांग्रेस राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए सीधी का मुद्दा उठा रही है। हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई। इसके बाद कांग्रेस विधायको ने आसंदी को घेर लिया और मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।   

Advertisment