MP GST में 3423 करोड़ के कलेक्शन से खुश, Maharashtra का 26814 करोड़, मप्र से जनसंख्या में तीन गुना छोटे हरियाणा का ही ढाई गुना ज्यादा कलेक्शन

author-image
The Sootr
New Update

मप्र सरकार दिसंबर महिने में जीएसटी के हुए रिकार्ड तोड कलेक्शन 3423 करोड़ रुपए से बेहद खुश है। सीएम डॉ. मोहन यादव और वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने टीम को बधाई दी है। अब एक बार सर्वाधिक टैक्स कलेक्शन वाले राज्यों की सूची पर नजर डालते हैं तो देश में जनसंख्या में पांचवे और एरिया के हिसाब से दूसरे नंबर पर मप्र टैक्स कलेक्शन में टॉप टेन राज्यों से भी बाहर है, उसका नंबर ऊपर से 13वां हैं।