निजी कंपनी के प्लांट का कैमिकल पूरी नदी और फसलों में घोल रहा जहर

author-image
Harmeet
New Update

तस्वीर में आपको पानी दिख रहा होगा लेकिन ये पानी नहीं बल्कि जहर है...दरअसल ये पानी नेपा लिमिटेड कागज कारखाने से निकलने वाला कैमिकल युक्त पानी है जो मसक नदी में मिल रहा है। इसी नदी से किसान फसलों की सिंचाई के लिए पानी लेते हैं। इस जहरीले पानी से किसानों की फसलों को बेहद नुकसान पहुंच रहा है...उधर इस मामले को लेकर जब नगर पालिका सीएमओ से बात की तो उन्होंने कोई वाजिब जवाब नहीं दिया...

Advertisment