अंकुश मोर्य @BHOPAL. बीजेपी छोड़कर दिल्ली में आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद भोपाल पहुंचीं पूर्व विधायक ममता मीणा ने आप के प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि बीजेपी में अब पुराने कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं बचा। पुराने कार्यकर्ता उपेक्षा का शिकार हैं। बीजेपी आगे बढ़ने की चाह में पुराने कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर रही है और नए लोगों को जोड़ रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की नीतियां और दिल्ली, पंजाब सरकार के काम काज से प्रभावित हूं, इसलिए आम आदमी पार्टी में शामिल होने का फैसला किया।
लाड़ली बहना को बताया चुनावी पैतरा
ममता मीणा ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में लगातार झूठे वादे किए जा रहे हैं। हर कोई बीजेपी सरकार के झूठ से परेशान आ चुका है। उन्होंने लाड़ली बहना योजना को लेकर सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार गिराने और बीजेपी सरकार बनने के बाद लाड़ली बहना योजना लॉन्च क्यों नहीं की गई। चुनाव के वक्त ही लाड़ली बहनों की याद क्यों आई?
सिंधिया को आड़े हाथों लिया
चाचौड़ा से पूर्व विधायक ममता मीणा ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार गिराने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया राज्यसभा पहुंच गए और केंद्र में मंत्री बन गए। मंत्री बनने के बाद उन्हें युवाओं, किसानों, बेरोजगारों किसी का दर्द दिखाई नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह के राज में एमपी बीमारू राज्य था, शिवराज सरकार में कर्जदार हो गया है।