अंगदान महादान: सभी धर्म इस पर राजी; मुस्लिमों में अंग लेना कुबूल, देना नहीं!

author-image
एडिट
New Update
अंगदान महादान: सभी धर्म इस पर राजी; मुस्लिमों में अंग लेना कुबूल, देना नहीं!

भोपाल। दुनिया में अंगदान यानी ऑर्गन डोनेशन को जीवन का सबसे पवित्र और महादान बताया गया है। सूत्रधार की कवर स्टोरी में आज हम आपको अंगदान से जुड़ी कुछ रोचक और महत्वपूर्ण जानकारी बताएंगे। प्रदेश में सबसे ज्यादा अंगदान, नेत्रदान और देहदान इंदौर में होते हैं। इसके बाद भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर का नंबर आता है। अंगदान के मामले में हिंदू, जैन, सिख और सिंधी समाज के पुरुष, महिलाओं से कहीं आगे हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है कि मुस्लिम धर्म मानने वाले लोग जीवन के लिए जरूरत पड़ने पर किसी से भी अंग ले तो लेते हैं, लेकिन अपना अंगदान नहीं करते। आइए आपको बताते हैं आखिर मुस्लिम समाज के लोग अंगदान क्यों नहीं करते और इस मामले में मुस्लिम स्कॉलर्स की क्या राय है...