बुधनी से प्रत्याशी बनने पर CM शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया, उम्मीद जताई कि सभी सीटों पर जल्द जारी होंगे नाम

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
बुधनी से प्रत्याशी बनने पर CM शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया, उम्मीद जताई कि सभी सीटों पर जल्द जारी होंगे नाम

BHOPAL. मध्यप्रदेश में बीजेपी प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी होते ही सीएम शिवराज सिंह चौहान खुश हो गए। इस लिस्ट के मुताबिक शिवराज फिर से बुधनी से चुनाव लड़ेंगे। लिस्ट में नाम आने के बाद सीएम शिवराज ने केंद्रीय नेतृत्व के प्रति आभार जताया। शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश की 230 सीटों में से 136 पर बीजेपी ने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं, लेकिन कांग्रेस की लिस्ट का कहीं पता नहीं है।

जो नाम भेजे थे, वे ही फाइनल

सीएम शिवराज कहा कि चौथी लिस्ट में वे ही नाम हैं जो राज्य ने भेजे थे। राज्य ने जो अनुशंसाएं भेजी थीं, उसी के मुताबिक लिस्ट में नाम आए हैं। घोषित नाम आए हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी जल्द ही बाकी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर देगी। सीएम ने दावा किया कि इस बार भी बीजेपी जीतेगी और MP में फिर से सरकार बनाएगी।

चल रही थी कई अटकलें

बीजेपी की चौथी लिस्ट से पहले मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। शिवराज के चुनाव लड़ने को लेकर भी असमंजस की स्थिति थी। इस पर सीएम ने एक सभा में जनता से अपने चुनाव लड़ने को लेकर सवाल भी पूछा था। वहीं एक सभा में उन्होंने ये भी पूछा था कि मैंने अच्छी सरकार चलाई या नहीं।

BJP बीजेपी बुधनी से शिवराज लड़ेंगे चुनाव Shivraj will contest from Budhni मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव सीएम शिवराज Madhya Pradesh Assembly elections CM Shivraj