BHOPAL. डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे गुरुवार को अपनी न्याय पदयात्रा लेकर भोपाल पहुंचने वाली हैं। दरअसल, डिप्टी कलेक्टर अपना इस्तीफा मंजूर कराने के लिए न्याय पदयात्रा निकाल रही हैं। निशा की ये यात्रा सीहोर पहुंच चुकी है, और वो कभी भी भोपाल पहुंच सकती हैं। हाथ में संविधान लेकर चल रहीं निशा बांगरे ने सीएम शिवराज से कुछ सवाल भी पूछे हैं।
कांग्रेस का चेहरा बन सकती हैं निशा बांगरे
ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि निशा बांगरे कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ सकती हैं। इसलिए निशा ने डिप्टी कलेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन सरकार ने उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया। इसके बाद से ही निशा लगातार बीजेपी सरकार पर हमले बोलती आई हैं, और न्याय पदयात्रा निकाल कर भोपाल अपना इस्तीफा मंजूर कराने की मांग लेकर आ रही हैं। निशा ने सीहोर पहुंचकर विजयासन माता के दर्शन किए।