/sootr/media/post_banners/d2935d4c7c35215484597c454bc11d51d15083e6ca1259b6ce87b4f8527d2ec0.jpg)
संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर की सांवेर विधानसभा सीट पर चुनाव के पहले खुलआम मतदाताओं को सामान बांटा जा रहा है। मंत्री तुलसी सिलावट की विधानसभा में उनके बेटे चिंटू सिलावट ने रविवार (1 अक्टूबर) को यहां पर सैकंड़ों महिलाओं को कलश यात्रा के लिए कलश का वितरण किया और साथ ही सिलावट की जीत और बीजेपी की सरकार बनवाने का प्रण दिलवाया। साथ ही वादा किया कि सिलावट की जीत के बाद फिर इसी तरह भारी कलश यात्रा निकाली जाएगी। इस तरह खुलेआम सामान वितरण को लेकर कांग्रेस हमलावर हुई है और मतदाताओं को प्रलोभन देने का आरोप लगाया।
क्या बोले मंत्री पुत्र चिंटू
महिला मतदाताओं के पैर छुए और कहा कि आप सभी का आशीर्वाद, हम सब पर ऐसे ही बना रहे, मैं आप सभी से कहता हूं फिर से हम सभी चुनाव जीतने के बाद ऐसे ही कलश यात्रा निकालेंगे, आप सभी यह कलश उठाओ, हाथ में लेकर संकल्प लो, यह कलथ जो हम उठा रहे हैं यह मंत्री तुसलीराम सिलवावट की जीत का कलश है। जय जय श्रीराम… दोनों हाथ उठाओं और प्रण लो कि हम सभी मिलकर तुलसी सिसवाट को भारी मतों से चुनाव जिताएंगे और बीजेपी की सरकार फिर से बनवाएंगे।
कांग्रेस की संभावित प्रत्याशी ने कहा कि लालच दिया जा रहा है
उधर कांग्रेस की संभावित प्रत्याशी और मप्र महिला कांग्रेस के प्रदेशा महसाचिव रानी सैतिया ने रोड नहीं तो वोट नहीं का भांग्या क्षेत्र में आंदोलन किया। उन्होंने कहा विधायक जी पूरे पांच साल सत्ता में रहे कोई काम नहीं किया। अब चुनाव के पहले लोगों को साड़ियां, कलश बांटे जा रहे हैं। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में सरपंच मामराज जायसवाल, पूर्व सरपंच अंतर चौहान, जनपद सदस्य राजेश चौहान, प्रकाश परमार, राधेश्याम चौहान,कल्याण मंडोलिया, अभिषेक आजाद, लक्ष्मीनारायण मालवीय, अमन सोलंकी, पुंजराज चौहान, गणेश शर्मा,आनंद प्रजापत, राजा भज्जी, मुकेश चौहान, दिनेश चौहान, ऋतिक परमार, आशीष परमार, विशाल प्रजापत, कुणाल परमार, सहित अन्य उपस्थित थे। दो दिन से साडियां और कलश बांट रहे हैं, ले लो क्योंकि पैसे तो आपके ही है। लेकिन ध्यान रखना दो महीने बाद इन गद्दारों को एहसान फरामोशों को हमें बाहर निकालना है।
पूर्व जनपद सदस्य ने कांग्रेस को भी घेरा
पूर्व जनपद सदस्य हंसराज मंडलोई ने कहा कि मंत्री तुलसी सिलावट चुनाव जीतने के लिए साम दाम दंड भेद की नीति पर चल रहे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है और उनको जेल भेजा जा रहा है। इसके साथ ही मतदाताओं को तरह-तरह के प्रलोभन दिए जा रहे हैं। हंसराज मंडलोई ने इस मामले में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सदाशिव यादव और जिला कांग्रेस प्रभारी महेंद्र जोशी की चुप्पी पर भी आश्चर्य व्यक्त किया है क्योंकि उनको पूरे मामले की जानकारी देने के बाद भी उन्होंने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की है।