कांग्रेस से इसलिए नाराज हो गए अखिलेश यादव, 6 सीट मांगी थी, सपा को किया इनकार पर जयस को दे दी 4 सीटें

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
कांग्रेस से इसलिए नाराज हो गए अखिलेश यादव, 6 सीट मांगी थी, सपा को किया इनकार पर जयस को दे दी 4 सीटें

BHOPAL. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं दिए जाने से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव बिफर पड़े हैं। उन्होंने साफ-साफ बयान दे डाला कि कांग्रेस अपने चिरकुट नेताओं से सपा के खिलाफ बयानबाजी न कराए। दरअसल समाजवादी पार्टी ने अपना जनाधार देखते हुए केवल 6 सीटें छोड़ने की डिमांड की थी। लेकिन सपा प्रमुख की मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। जबकि कांग्रेस को उत्तरप्रदेश में पार्टी की जरूरत लोकसभा चुनाव से लेकर विधानसभा चुनाव में भी पड़नी है। अलबत्ता जयस जैसे संगठन के एक धड़े को कांग्रेस ने 4 सीटें दे डाली, जो बात अखिलेश को नागवार गुजरी है।

इसलिए मांगी थीं केवल 6 सीटें

समाजवादी पार्टी 31 सीटों पर अपने उम्मीदवार डिक्लेयर कर चुकी है। इसमें बुंदेलखंड का इलाका भी शामिल है। 2018 में समाजवादी पार्टी ने बुंदेलखंड की बिजावर सीट जीती थी, जबकि 5 सीटों पर वह दूसरे स्थान पर रही थी। इसी कारणवश समाजवादी पार्टी ने 6 सीटों की डिमांड की थी। कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी को तो सीटें देने से मना करते हुए अपनी लिस्ट जारी कर दी। जिसमें जयस के एक धड़े को 4 सीटें दे दी गई थीं।

यह बोले अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा है कि अगर उन्हें पहले पता होता कि इंडिया गठबंधन विधानसभा स्तर पर नहीं है तो वे कभी कांग्रेस से बात नहीं करते। अखिलेश ने यह भी कहा कि उनके साथ धोखेबाजी हुई है। उन्होंने कहा कि मैं भ्रमित हो गया था, अगर ऐसा था तो न तो हमारे नेता किसी बैठक में जाते, न ही लिस्ट देते और न ही फोन उठाते।


समाजवादी पार्टी बिफरी इसलिए अखिलेश यादव नाराज MP News Congress gives seats to Jayas Samajwadi Party upset That's why Akhilesh Yadav is angry एमपी न्यूज़ जयस को दे दी कांग्रेस ने सीटें