कांग्रेस के मौजूदा विधायकों पर टिकट का संकट, पहली सूची में नहीं मिली जगह, जीत की संभावना पर ही होगा विचार

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
कांग्रेस के मौजूदा विधायकों पर टिकट का संकट, पहली सूची में नहीं मिली जगह, जीत की संभावना पर ही होगा विचार

अरुण तिवारी, BHOPAL. कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची में 69 मौजूदा विधायकों के टिकट घोषित कर दिए हैं। साथ ही 6 सिटिंग एमएलए के टिकट काटे गए हैं। इस तरह 96 मौजूदा विधायकों में से कांग्रेस ने 75 विधायकों के राजनीतिक भविष्य का फैसला कर दिया है। बाकी बचे 21 सिटिंग एमएलए इस सूची में जगह नहीं बना पाए। इन विधायकों पर टिकट कटने की तलवार लटक रही है। यानी सर्वे में इनकी रिपोर्ट बेहतर नहीं आई है इसीलिए जीत की संभावना के आधार पर विचार चल रहा है। कमलनाथ ने कहा कि सारे बिंदुओं के आधार पर विचार कर उम्मीदवारों की अगली सूची जारी की जाएगी। कांग्रेस में टिकट के लिए सर्वे ही सर्वेसर्वा है।

इन 21 मौजूदा विधायकों पर टिकट की तलवार 

सीट

मौजूदा विधायक/ दावेदार

सुमावली
अजब सिंह कुशवाहा
मुरैना
 राकेश मावई
दिमनी
रविंद्र सिंह तोमर
गोहद
मेवाराम जाटव
दमोह 
अजय टंडन
कोतमा
सुनील सराफ
निवास
डॉ अशोक मर्सकोले
गाडरवारा
सुनीता पटेल
जुन्नारदेव
सुनील उइके
अमरवाडा 
कमलेश प्रताप शाह
चौरई
सुजीत मेर सिंह
सौंसर 
विजय चौरे
परासिया
सोहनलाल बाल्मीकि
पांढुर्ना
नीलेश उइके
भोपाल उत्तर
आरिफ अकील
भोपाल दक्षिण पश्चिम
पीसी शर्मा
ब्यावरा
रामचंद्र दांगी
सेंधवा
ग्यारसीलाल रावत
पानसेमल 
चंद्रभागा किराडे
मनावर
डॉ हीरालाल अलावा
बडनगर
मुरली मोरवाल

4 हजार थे टिकट के आवेदन 

कांग्रेस की पहली सूची के बाद विरोध के सुर उठने लगे हैं। कई दावेदार टिकट न मिलने से नाराज हैं। प्रदेश में विरोध प्रदर्शन का सिलसिला चल पड़ा है। कमलनाथ कहते हैँ कि चार हजार लोगों ने टिकट मांगा था और सभी ने जीतने की गारंटी ली थी लेकिन सबको टिकट देना मुमकिन नहीं है। जीत की सबसे ज्यादा संभावना वाले बेहतर उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है।

बंटी आइटम, विक्रम कलाकार 

कमलनाथ से जब पूछा गया कि उनके सामने उतरे बीजेपी के कैंडिडेट बंटी साहू को कितनी चुनौती मानते हैं तो कमलनाथ ने कहा कि आप पता कर लीजिए कि बंटी साहू कितना बड़ा आइटम है। वहीं बुधनी उम्मीदवार पर बोले कि विक्रम मस्ताल कलाकार हैं और शिवराज सिंह चौहान भी कलाकार हैं।लेकिन कलाकारी के मुकाबले में विक्रम से शिवराज जीत जाएंगे।

छिंदवाड़ा में नकुलनाथ की मुहर 

दूसरी सूची में नाम अटकने के साथ ही मौजूदा विधायकों की सांसें भी अटक गई हैं। टिकट का इंतजार कर रहे इन विधायकों ने फिर से अपने_अपने आकाओं के यहां फेरी लगानी शुरु कर दी है। पहली सूची में छिंदवाड़ा के विधायकों के नाम भी नहीं आ पाए हैं। कमलनाथ ने कहा कि छिंदवाड़ा का फैसला नकुलनाथ करेंगे। पहले उम्मीदवारों की घोषणा छिंदवाड़ा में होगी फिर प्रदेश में होगी।

सपा से चल रही है बातचीत 

प्रदेश में सपा और कांग्रेस के गठबंधन की भी चर्चा चल रही है। खबर ये है कि सपा ने अपने लिए पांच सीटें मांगी हैं जिस पर सहमति नहीं बन पा रही है। कमलनाथ ने कहा कि अखिलेश यादव से उनकी बात हुई है,वे बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस के साथ हैं। उन्होंने कहा कि सभी बिंदुओं पर विचार चल रहा है।

गौतम पटेल कांग्रेस में शामिल 

कांग्रेस में बीजेपी नेताओं के शामिल होने का सिलसिला लगातार चल रहा है। पीसीसी में कमलनाथ के सामने कई नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली। गाडरवारा के बीजेपी के पूर्व विधायक गोविंद पटेल के पुत्र गौतम पटेल ने भी कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। वहीं कांग्रेस नेता महेंद्र बौद्ध की भी पार्टी में वापसी हो गई है।

MP News दूसरी लिस्ट का इंतज़ार सर्वे ही सर्वेसर्वा मौजूदा विधायकों पर टिकट का संकट waiting for second list एमपी न्यूज़ survey is survey Ticket crisis for sitting MLAs