महाकौशल के नतीजेः BJP को 2 सीट का नुकसान, 2 सीट की बढ़त के साथ 26 पर पहुंची कांग्रेस

author-image
New Update

भोपाल। द सूत्र के मध्यावधि-2021 (Mid Term Election) के नतीजों के मुताबिक यदि अभी विधानसभा चुनाव होते हैं तो महाकौशल (Mahakoshal) में बीजेपी (BJP) को मौजूदा 13 सीटों के मुकाबले 2 सीट का नुकसान हो रहा है। यानि उसकी सीटें 13 से घटकर 11 हो रही हैं। महाकौशल कांग्रेस (congress) के लिए बड़ी ताकत है। कांग्रेस को मौजूदा 24 सीटों के मुकाबले 2 सीट का फायदा हो रहा हैं। यानि इस क्षेत्र में कांग्रेस की सीटें 24 से बढ़कर 26 हो रही हैं। इस अंचल में 8 जिले (बालाघाट Balaghat, छिंदवाड़ा Chhindwara, डिंडौरी, जबलपुर Jabalpur, कटनी, मंडला, नरसिंहपुर, सिवनी) आते हैं। इस समय महाकौशल की मौजूदा 38 सीटों में से बीजेपी के पास 13, कांग्रेस के पास 24 और निर्दलीय के खाते में 1 सीट है। सरकार में महाकौशल से इकलौते मंत्री रामकिशोर कांवरे (ramkishore kanwre) परसवाड़ा से अपनी सीट बचाने में कामयाब हैं।