ये चुनावी साल मालवा के सिर से सत्ता का ताज छीनने जा रहा है. 66 सीटों वाला मालवा निमाड़ का अंचल हर चुनाव से पहले सियासतदानों का लाडला होता है. जिसकी फिक्र में रैली से लेकर सभाएं सब आयोजित होती हैं. लेकिन इस बार के चुनाव में ये लाड़ मालवा से पहले महाकौशल को मिल रहा है. बात केवल कांग्रेस की नहीं है. जिसकी नेता प्रियंका गांधी ने मध्यप्रदेश का चुनावी शंखनाद जबलपुर से किया है. जो महाकौशल का सबसे बड़ा शहर कहा जा सकता है. बीजेपी के भी एक, दो, तीन से लेकर प्रदेश के टॉप फाइव रैंक के नेता भी महाकौशल में ताकत झौंक रहे हैं. तो क्या आपको नहीं लगता कि नर्मदा के आंचल में बसे इस अंचल की थोड़ी पॉलिटिकल स्टडी कर ली जाए. ताकि महाकौशल का ये सियासी चैप्टर आगे बढ़े उससे पहले ही आपके सियासी नोट्स उसे समझने के लिए तैयार रहें.