New Update
13 जनवरी की तारीख और महात्मा गांधी का गहरा नाता है... करीब 75 साल पहले आज ही के दिन 1948 में महात्मा गांधी ने देश में हिंदू मुस्लिम एकता को कायम रखने के लिए आमरण अनशन शुरू किया था... वक्त था सुबह 11 बजकर 55 मिनट और जगह थी कोलकाता... और सबसे रोचक बात ये है कि ये बापू का आखिरी अनशन था...