Malwa से चुने गए कई नेता, Umang Singhar बने नेता प्रतिपक्ष!

author-image
The Sootr
New Update

मालवा क्षेत्र कभी एक अदद मंत्री को तरस गया था, अब वहां से सीएम, डिप्टी सीएम, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष हैं। यानी अब मालवा मालामाल हो गया है। 2013 में शिवराज कैबिनेट में मंत्रिपद के लिए मालवा तरस गया था। इंदौर, उज्जैन से कोई मंत्री नहीं था। राजनीति समीकरणों के हिसाब से दीपक जोशी को राज्यमंत्री बनाया गया था। अब मालवा का समय आ गया है। प्रदेश राजनीति के सभी प्रमुख पदों पर मालवा के नेता ही बैठे हैं। बता दें कि शनिवार को उमंग सिंघार को नेता प्रतिपक्ष बना दिया गया है।