Ayodhya के Ram Mandir के लिए Datia के मौनी बाबा ने लिए ये तीन कठोर प्रण

author-image
The Sootr
New Update

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा होनी है, इस बीच रामलला के प्रति भक्ति के कई किस्से-कहानियां देखने को मिल रहे हैं। राम मंदिर के लिए कोई पदयात्रा कर रहा है तो किसी ने मौन व्रत धारण किया हुआ है। लेकिन, एक ऐसे बाबा हैं, जिन्होंने राम मंदिर के लिए एक नहीं बल्कि तीन-तीन प्रण लिए हुए हैं। ये हैं मौनी बाबा, जिन्होंने 44 सालों से अन्न का एक दाना गृहण नहीं किया है, ये फल खाकर जा रहे हैं। इन बाबा ने 1984 यानि 40 साल पहले मौन व्रत धारण करने और पैरों में चप्पल न पहनने का भी प्रण लिया था।