राधा-कृष्ण के रंग में रंगीं रॉयल राजपूत क्लब की मेंबर्स, लगाया माखन-मिश्री का भोग | The Sootr | ShriKrishna

author-image
Harmeet
New Update

झीलों की नगरी भोपाल में बुधवार को कान्हा और गोपियों का दिलकश रास हुआ... कन्हैया को गोपिकाओं ने माखन-मिश्री का भोग लगाया और जब कान्हा से जुड़े गीत बजे तो कोई भी गोपी खुद को थिरकने से नहीं रोक सकी... ये मौका था श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का और जगह भोपाल का होटल सयाजी... जहां रॉयल लेडीज के रॉयल राजपूताना क्लब ने रॉयल अंदाज में श्रीकृष्ण का प्रकटोत्सव मनाया...