भोपाल। द सूत्र के मध्यावधि-2021 (Mid Term Election Result 2021) के नतीजों के मुताबिक यदि अभी विधानसभा चुनाव होते हैं तो प्रदेश के मध्य क्षेत्र (भोपाल-नर्मदापुरम संभाग) में बीजेपी को मौजूदा 24 सीटों के मुकाबले 6 सीट का नुकसान हो रहा है। यानि उसकी सीटें 24 से घटकर 18 हो रही हैं। इसके मुकाबले कांग्रेस को मौजूदा 12 सीटों के मुकाबले 6 सीट का फायदा हो रहा है। यानि इस क्षेत्र में कांग्रेस (Congress) की सीटें 12 से बढ़कर 18 हो रही हैं। मध्यांचल की 36 सीटें विधानसभा चुनाव में अहम भूमिका निभाती हैं। इसी क्षेत्र के सीहोर (Sehore) जिले की बुदनी विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) विधायक हैं। इस अंचल में 8 जिले (भोपाल (Bhopal), बैतूल (Betul), हरदा (Harda), होशंगाबाद (Hoshangabad), रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा) आते हैं। इस समय मध्यांचल की मौजूदा 36 सीटों में से बीजेपी के पास 24 सीटें हैं। कांग्रेस के पास 12 सीटें हैं।
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!
विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें