ग्वालियर-चंबल अंचल के नतीजेः कोई बड़ा उलटफेर नहीं, 9 मंत्रियों में से 7 जीते, 2 हारे

author-image
New Update

भोपाल। विधानसभा की 34 सीटों वाले ग्वालियर-चंबल (Gwalior Chambal Election Result) अंचल ने 2018 के आम चुनाव में बड़ा उलटफेर किया था। BJP को यहां बड़ा नुकसान हुआ था जिसके चलते पार्टी सत्ता से बेदखल हो गई थी। इस अंचल की मौजूदा स्थिति देखें तो बीजेपी के पास 16 सीटें है तो कांग्रेस (Congress) के पास 17 हैं। एक सीट बीएसपी (BSP) के खाते में है। द सूत्र के मध्यावधि चुनाव (Mid Term Election) के नतीजों के अनुसार यदि अभी चुनाव हो जाए तो ग्वालियर- चंबल (Gwalior Chambal Opinion poll) इलाके में पिछली बार के मुकाबले कोई बड़ा अंतर नहीं आ रहा है। इस बार भी बीजेपी को 16 सीटें ही मिल रही हैं। कांग्रेस को 17 और 1 सीट बीएसपी के ही खाते में गई है। सरकार में इस क्षेत्र से कुल 9 मंत्री आते हैं जिसमें से 7 मंत्री जीत रहे हैं और 2 मंत्री हार रहे हैं। इस अंचल में कुल 8 जिले (ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना (Morena), भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर) आते हैं।