भोपाल में PM मोदी ने किया CM शिवराज को इग्नोर, क्या है कांग्रेस के इस वीडियो का सच?

author-image
New Update

और फिर पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम शिवराज को नजरअंदाज कर दिया। अरे ऐसा हम बिल्कुल नहीं कह रहे हैं। कांग्रेस ने ये वीडियो शेयर कर ये आरोप लगाए हैं। कांग्रेस ने इसे शेयर करते हुए लिखा कि-मामा तो गयो...मुंह मोड़ लिया...चलिए आपको फिर से मिनट टू मिनट ये वीडियो दिखाते हैं। मंच पर पीएम नरेंद्र मोदी दीप प्रज्ज्वलित कर रहे हैं, अब पीएम मोदी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को दीपक देते हैं... नड्डा, दीप प्रज्ज्वलित करते हैं तब तक मोदी वहां खड़े रहते हैं। इसके बाद नड्डा, सीएम शिवराज को दीपक देते हैं। उसी वक्त पीएम मोदी जेपी नड्डा की तरफ देखते हुए पीछे घूम जाते हैं और मंच पर लगी तस्वीरें देखने लगते हैं।  पीएम मोदी को देखकर नड्डा भी पीएम के साथ पीछे घूम जाते हैं। और शिवराज अकेले ही वहां पर दीप प्रज्ज्वलित करते हैं, हालांकि कुछ ही देर में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा शिवराज के साथ खड़े नजर आते हैं। 27 सेकंड की इस वीडियो क्लिप में कांग्रेस ने बीजेपी पर तंज कसा है। एमपी में ये चुनावी साल है और बीजेपी-कांग्रेस दोनों ही दल एक दूसरे पर आरोप लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इन दिनों चुनावी रैलियों और सभाओं के इस तरह की वीडियो क्लिप राजनीतिक दल जमकर वायरल कराते हैं और अपनी-अपनी तरफ से गुटबाजी के आरोप और कयास भी भरपूर लगाते हैं। इस वीडियो के जरिए भी कांग्रेस ने मामा यानी सीएम शिवराज की कुर्सी जाने की भविष्यवाणी की है। बहरहाल चुनाव में अब भी करीब 4 महीने का वक्त है और इस दौरान आपको कई बार इस तरह की कयासबाजी देखने को मिलेगी। हालांकि द सूत्र इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।