जनता महंगाई से बेहाल और खास मित्र को राहत दे रहे मोदी जी

author-image
Harmeet
New Update

फरवरी महीने की शुरुआत में संसद में केंद्रीय बजट पेश हुआ और ठीक दो दिन बाद 03 फरवरी को अमूल ने दूध कीमतें 03 रुपए बढ़ा दीं... और इसी खबर के साथ सोशल मीडिया पर विपक्षी पार्टियां, ट्रोलर्स और जनरल यूजर्स एक्टिव हो गए... और ऐसे एक्टिव हुए कि अमूल, तीन रुपए और महंगाई हैशटैग की बाढ़ सी आ गई... सोशल मीडिया पर मोदी सरकार को जमकर ट्रोल किया गया... और मोदी के कारण अडानी भी ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए... दिनभर कैसे चला पोस्टिंग, शेयरिंग और ट्रोलिंग का सिलसिला... देखिए हमारे खास सैगमेंट वॉट्स ट्रेंडिंग में...