New Update
जिन मंत्रियों को मोहन कैबिनेट में भी जगह मिली है उनमें तुलसी सिलावट, विजय शाह, गोविंद सिंह राजपूत, विश्वास सारंग, इंदर सिंह परमार, प्रद्युम्न सिंह तोमर शामिल हैं..यहां भी खास बात ये है कि इन 6 मंत्रियों में भी 4 तो वहीं नाम है जो सिंधिया समर्थक हैं...यानी वो चेहरे जिन्होंने कांग्रेस की सरकार गिराकर शिवराज सरकार बनने में मदद की थी।