New Update
जिस लाडली बहना ने बीजेपी को सत्ता के शिखर पर पहुंचाया. वही लाडली बहना अब सरकार के गले की फांस बन गई है और विपक्षी दलों का बड़ा हथियार बन गई है. कांग्रेस ही नहीं आप भी अब बीजेपी को घेरने का बड़ा प्लान बना रही है. वैसे तो डॉ. मोहन यादव सदन में कह चुके हैं कि लाडली बहना समेत कोई भी कल्याणकारी योजना बंद नहीं होगी. लेकिन ये दम भरना जितना आसान है. योजनाओं को चलाए रखना उतना आसान नहीं है.