आज हुए चुनाव तो जीतेगा कौन? देखिए क्या कहती है जांजगीर-चांपा की जनता

author-image
Harmeet
New Update

जांजगीर-चांपा छत्तीसगढ़ की एक बेहद महत्वपूर्ण सीट है...महत्वपूर्ण सीट इसलिए क्योंकि यहां से विधानसभा में विपक्ष की आवाज उठाने वाले नारायण चंदेल विधायक हैं...2008 में बनी इस सीट पर दोनों दलों के अपने अपने चेहरे फिक्स हैं..बीजेपी से जहां नारायण चंदेल हैं तो कांग्रेस की तरफ से मोतीलाल देंवागन...चाहे जीत हो या हार दोनों की दलों ने कभी चेहरे बदलने पर विचार नहीं किया...पिछले तीन चुनाव के नतीजे देंखे तो दो बार बीजेपी और एक बार कांग्रेस वाले नतीजे सामने आते रहे हैं..इस समीकरण के लिहाज से इस बार बारी बीजेपी की है...2023 में जांजगीर से जीत कर कौन मुस्कुराएगा और किसका चेहरा हार से मुरझाएगा ये जानने के लिए देखिए 

#TheSootr #MOOD_OF_MP_CG2022 #MoodofMPCG

Advertisment