चुनावी साल में लोरी गाकर डफली बजाएगी बीजेपी, क्या है मुरलीधर राव का कार्यकर्ताओं को संदेश?

author-image
Harmeet
New Update

मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव का ये संदेश बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए है। मुरलीधर राव का कहना है कि जो विकास का काम करता है और बोलता नहीं है वो लोकतंत्र में विजयी नहीं होता। अपने कामों को बताने के लिए लोरी भी गाओ और डफली भी बजाओ। उन्होंने दो टूक कहा कि जो लोरी नहीं गाता वो नेतागिरी के लायक नहीं होता है।