New Update
अमेरिकी स्पेस रिसर्च एजेंसी नासा अंतरिक्ष के रहस्यों से पर्दा उठाने के लिए हमेशा कुछ न कुछ एस्सपेरिमेंट करता रहता है... नासा ने पिछले साल प्रोजेक्ट 'डार्ट' लांच किया था... इसके तहत नासा एक स्पेशल विमान से उल्कापिंड की टक्कर कराएगा...इसके लिए एक ऐसा स्पेस क्राफ्ट बनाया गया है जो 26 सितंबर को जानबूझकर एक छोटे उल्कापिंड से टकराएगा... ऐसा कर नासा को क्या हासिल होगा और स्पेस एजेंसी का मकसद क्या है, आईए जानते इस रोचक मिशन के बारे में सब-कुछ...