MP Election 2023 | Narendra Tomar के बेटे का वीडियो वायरल करने वाले से द सूत्र की सीधी बातचीत

author-image
The Sootr
New Update

एक वीडियो जिसमें करोड़ों रुपयों के लेनदेन की बाते सामने आई...जिसके तार मप्र से लेकर देश और फिर कनाडा तक गए....जी हां हम बात कर रहे हैं...नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र तोमर के वायरल हो रहे वीडियो की.....लेकिन क्या आपने सोचा है कि आखिर इस वायरल वीडियो के तार कहां तक और किस-किस से जुड़े हैं....आखिर वो कौन है जिससे देवेंद्र तोमर बात कर रहा था...आखिर वो कौन है जो 100 करोड़ के लेन देन की बातें दूर कहीं विदेश में बैठकर कर रहा है...आखिर क्या ये पूरा मामला सिर्फ 100 करोड़ का है..या फिर ये 100 करोड़ ऊंट के मुंह में जीरे के बराबर है....आपके इन सारे सवालों के जवाब आज हम आपको देंगे...आज हम आपको इस वायरल वीडियो के पीछे की पूरी सच्चाई बताएंगे.....

Advertisment