अब शादी में लहंगा नहीं पहन सकेगी Dulhan, किस धर्म ने लगाई रोक जानिए पूरा मामला !

author-image
The Sootr
New Update

?v=tjqsbaw3j2Q

शादी में महंगे, खूबसूरत लहंगे और डेस्टिनेशन मैरिज अब हर दुल्हन की चाहत है। लेकिन, इसका खर्चा परिवारों पर भारी पड़ने लगा है। ऐसी दिखावटी शादियों पर अब लगाम लगाने की शुरुआत हो चुकी है। दरअसल, सिख समाज के सबसे बड़े संगठन अकाल तख्त गुरुद्वारा साहिब ने सिख समुदाय को निर्देशित किया है कि वह आनंद कारज यानी शादियों को परंपरागत और साधारण तरीके से ही गुरुद्वारों में नियमों के अनुसार संपन्न कराएं।

Advertisment