दो साल के B.Ed कोर्स पर लगी रोक, अब ये Special Course करने पर ही बन सकेंगे Teacher

author-image
The Sootr
New Update

अगर आप भी एक शिक्षक हैं या फिर शिक्षक की तैयारी कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है। भारतीय पुनर्वास परिषद (RCI) की ओर से एक बड़ा फैसला लिया गया है। RCI ने पूरे देश में 2 साल के स्पेशल बीएड कोर्स को बंद करने का फैसला किया है। RCI की ओर से अब 2 साल नहीं, बल्कि चार साल के स्पेशल बीएड कोर्स को ही मान्यता दी जाएगी ।