New Update
मोदी सरकार ने 10 अगस्त को संसद में अविश्वास प्रस्ताव जीत लिया। विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर सबसे आखिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाब दिया। पीएम मोदी ने 2 घंटे 12 मिनट का भाषण दिया। उनके इस भाषण पर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने शायराना अंदाज में तंज कसा है। कमलनाथ ने एक ट्वीट किया है, जिसे पीएम मोदी के भाषण से जोड़कर देखा जा रहा है। उन्होंने लिखा - उनकी हज़ारों बातों में हर बात थी, सिवाय उसके जिसकी दरकार थी। मतलब की बात मिनटों में होती है, घंटों में नहीं। ‘जवाब’ और ‘जवाबदेही’ लोकतंत्र में जनप्रतिनिधियों का दायित्व होता है, जनता पर अहसान नहीं।