मध्यप्रदेश में अब चुनावी पारा हाई होने लगा है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों इलेक्शन मोड के लिए गियर अप हो चुकी हैं. पहले रफ्तार कांग्रेस ने पकड़ी और प्रियंका गांधी यहां चुनावी आगाज करके जा चुकी हैं. अब बारी बीजेपी की है. बीजेपी के तीन तीन सूरमा अब मध्यप्रदेश का रुख करेंगे और सौगातों के और योजनाओं के ढेर लगा देंगे. चुनावी सीजन में इतनी उम्मीद तो की ही जाती है कि सत्ताधीश जब आम जनता के बीच आएंगे तो पिटारा खोलेंगे ही. लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी का ये दौरा सिर्फ जनता को रिझाने के लिए नहीं है. उनके इस दौरे से बीजेपी को वो मुश्किल हल करनी है. जिसे करने में अब तक प्रदेश की सत्ता और संगठन दोनों सिरे से नाकाम रहे हैं.
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!
विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें