मुश्किल में घिरे शिवराज के मददगार बनने आ रहे PM मोदी, बड़ी समस्याओं को दूर करने पर होगा फोकस ?

author-image
New Update

मध्यप्रदेश में अब चुनावी पारा हाई होने लगा है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों इलेक्शन मोड के लिए गियर अप हो चुकी हैं. पहले रफ्तार कांग्रेस ने पकड़ी और प्रियंका गांधी यहां चुनावी आगाज करके जा चुकी हैं. अब बारी बीजेपी की है. बीजेपी के तीन तीन सूरमा अब मध्यप्रदेश का रुख करेंगे और सौगातों के और योजनाओं के ढेर लगा देंगे. चुनावी सीजन में इतनी उम्मीद तो की ही जाती है कि सत्ताधीश जब आम जनता के बीच आएंगे तो पिटारा खोलेंगे ही. लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी का ये दौरा सिर्फ जनता को रिझाने के लिए नहीं है. उनके इस दौरे से बीजेपी को वो मुश्किल हल करनी है. जिसे करने में अब तक प्रदेश की सत्ता और संगठन दोनों सिरे से नाकाम रहे हैं.