New Update
1983 में लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट प्रोजेक्ट के तहत बनना शुरु हुआ था...साइंटिस्ट डॉ. कोटा हरिनारायण और उनकी टीम ने इसे बनाया था... 4 जनवरी 2001 को तेजस ने पहली उड़ान भरी थी...इसके बाद 2003 में तत्कालीन पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने इसे तेजस नाम दिया था...2007 आते आते नौसेना के विमान पोतों के लिए तेजस फाइटर जेट बनाने की प्रक्रिया एक बार फिर शुरु हुई।