New Update
संसद में अनजान लोगों के कूदने की घटना के बाद आज जयपुर में भी कुछ ऐसी ही घटना देखने को मिली.. जयपुर में एक सिरफिरे ऑटो चालक ने सड़क पर से विधानसभा परिसर में जूता फेंक दिया। यह जूता एक माननीय की गाड़ी पर जाकर गिरा। इस दौरान ऑटो चालक ने बहुत सी अनर्गल बातें भी कही।