भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए चल रहीं तैयारियां, तमिलनाडु से भेजी जा रहीं घंटियां, 1 महीने में तैयार की गईं 48 घंटियां, घंटियों का वजन कुल 1,200 किलोग्राम।

author-image
The Sootr
New Update

अयोध्या के राम मंदिर ने पूरे भारत को जोड़ने का काम किया है। अयोध्या में राज मंदिर को बनाने के लिए देश के अलग-अलग राज्यों से सामान आ रहा है। भगवान राम के कपड़ों से लेकर मंदिर की घंटी के लिए भी खास तैयारियां की जा रहीं है। 22 जनवरी को भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए लोगों में बहुत उत्साह है। इसी बीच अयोध्या के राम मंदिर के लिए तमिलनाडु घंटियां भेजी जा रहीं हैं। मंदिर के लिए आवश्यक कुल '48 घंटियां' पिछले एक महीने के दौरान नमक्कल में तैयार की गई हैं