भरतपुर में भीषण सड़क हादसा, सड़क किनारे खड़ी बस को पीछे से ट्रेलर ने मारी टक्कर, 11 लोगों की मौत, 12 घायल

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
भरतपुर में भीषण सड़क हादसा, सड़क किनारे खड़ी बस को पीछे से ट्रेलर ने मारी टक्कर, 11 लोगों की मौत, 12 घायल

मनीष गोधा, JAIPUR. राजस्थान के भरतपुर जिले में बुधवार सुबह (13 सितंबर) जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर हंतरा गांव के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए है। यहां हाईवे पर खड़ी बस में पीछे से एक ट्रेलर ने टक्कर मार दी। पुलिस ने सभी घायलों को आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि बस में सवार सभी यात्री गुजरात के भावनगर से उत्तर प्रदेश के मथुरा जा रहे थे।

बस सड़क किनारे खड़ी थी, ट्रेलर ने पीछे से टक्कर मारी

पुलिस के अनुसार बुधवार सुबह गुजरात की भावनगर निवासी एक बस से पुष्कर के दर्शन करने के बाद उत्तर प्रदेश के मथुरा वृंदावन जा रहे थे। हंतरा गांव के पास बस का टायर फट गया। बस हंतरा के पास हाईवे पर साइड में रुकी हुई थी। कुछ यात्री बस के बाहर और पीछे की तरफ खड़े हुए थे और कुछ बस के अंदर थे। इसी दौरान जयपुर की तरफ से एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बस को पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। बस के आसपास खड़े और बस के अंदर बैठे सभी यात्री दुर्घटना की चपेट में आ गए। मौके पर चीखपुकार मच गई।

11 की मौत, 12 घायल

पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस और अन्य वाहनों की मदद से घटनास्थल से आरबीएम जिला अस्पताल पहुंचाया। शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है। दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हुई है और 12 लोग घायल हैं। दुर्घटना में गुजरात, भावनगर के डीहोर निवासी कुल 11 लोगों की मौत हुई है। इनमें अन्नू,नंदराम, लल्लू, भरत, लाल भाई, अम्बावेन, कम्मूवेन, रामू वेन, मधु वेन, अंजूवेन और मधुवेन शामिल हैं।


बस को ट्रक ने मारी टक्कर हादसे में 11 लोगों की मौत भरतपुर में सड़क हादसा राजस्थान में हादसा Accident in Rajasthan bus hit by truck 11 people died in accident road accident in Bharatpur राजस्थान न्यूज Rajasthan News