New Update
उसका बेहद खौफ था... खौफ ऐसा कि उसकी आहट से ही लोग कांपने लगे थे...उस पर 21 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया गया था... और आखिरकार बड़ी जद्दोजहद के बाद 21 हजार का ये इनामी पकड़ा गया... अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कौन सा कुख्यात अपराधी था... दरअसल ये कोई इंसान नहीं बल्कि एक बंदर है... जो अब पिंजरे में कैद हो चुका है... इस मोस्ट वांटेड बंदर को पकड़ने के लिए नगरपालिका ने 21 हजार का इनाम घोषित किया था... ये पूरा मामला राजगढ़ का है जहां ये बंदर लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गया था.. बंदर पेड़ से नीचे उतरता झपट्टा मारता और लोगों को घायल करके भाग जाता... इसने 20 से ज्यादा लोगों को घायल किया..जिसमें 8 बच्चे भी शामिल हैं.... इनका खौफ इस कदर था कि लोग इनसे बचने के लिए बंदूक लेकर पहरा दे रहे थे....
Advertisment
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us