New Update
राज्यसभा कभी भंग नहीं होती है...इसके सदस्य 6 साल के लिए चुने जाते हैं..और एक तिहाई सदस्य हर दो साल में रिटायर हो जाते हैं..यानी आने वाले विधानसभा चुनाव के नतीजे ये तो साफ कर देंगे की राज्यसभा में किस पार्टी के पक्ष में बढ़त रहने वाली है..क्योंकि कोई भी बिल लोकसभा में तो बीजेपी आसानी से पास करवा सकती है लेकिन राज्यसभा में उसे नाको चने चबाने पड़ सकते हैं।