Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम | निमंत्रण पत्र आया सामने

author-image
The Sootr
New Update

इस कार्ड के कवर पर प्रभु श्रीराम के बाल स्वरूप की तस्वीर है और निमंत्रण कार्ड के आखिरी में श्रीराम मंदिर की यात्रा का सारांश दिया गया है। निमंत्रण पत्र में धार्मिक अनुष्ठानों का ब्योरा तो है ही, हर अतिथि का QR कोड भी तय है। आने के समय, गाड़ी के लिए तय पार्किंग की जगह और प्राण प्रतिष्ठा की अवधि शामिल है।