New Update
भोपाल उत्तर से कांग्रेस प्रत्याशी बनाए गए आरीफ अकील के बेटे आतिफ अकील के खिलाफ उनके चाचा ही बगावत पर उतर आए हैं...इतना ही नहीं आतिफ के खिलाफ उनके चाचा आमिर ने ही नामांकन दाखिल कर दिया है। दरअसल आरीफ अकील के बेटे आतिफ को टिकट मिलने के बाद से ही उनके चाचा आमिर काफी नाराज चल रहे थे..और यहां से कांग्रेस की तरफ से टिकट की दावेदारी कर रहे थे..लेकिन कांग्रेस ने आमिर को टिकट न देकर उनके भतीजे आतिफ को टिकट दे दिया।