New Update
दरअसल द सूत्र शुरू से ही इस मुद्दे पर पीड़ितों के साथ खड़ा रहा है...और हमारा सवाल यही रहा है कि आखिर जिन लोगों ने फ्लैट खरीदे उनकी इसमें गलती क्या है जबकि उनके पास तमाम तरह की बिल्डिंग परमिशन थी....सजा तो उन्हें मिलनी चाहिए जो इसके वाकई में गुनहगार हैं।